Delhi: आपका नायक अगर मेरा खलनायक है तो हम मिलकर एक राष्ट्र नहीं बना सकते- अजीत डोभाल

Delhi: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 11 खंडों की एक सीरीज जारी करते हुए कहा कि एक राष्ट्र का गठन उन लोगों की तरफ से किया जाता है जो अपने इतिहास की सामान्य समझ और अपने भविष्य का सामान्य नजरिया शेयर करते हैं, जो इतिहास के अलग-अलग चरणों प्राचीन भारत और उसकी उपलब्धियाों को दिखाता है।

लॉन्च इवेंट में अजीत डोभाल ने लोगों को संबोधित भी किया. एनएसए ने यह भी कहा कि जिन लोगों को इतिहास की एक अलग समझ है, अगर मेरा हीरो आपका खलनायक है’, तो आप और मैं एक राष्ट्र नहीं बना सकते। एनएसए अजीत डोभाल का कहना है कि “वह लोग जो अपने इतिहास के बारे में जनरल नॉलेज, हमारे पूर्वजों के बारे में जनरल नॉलेज, अपने अतीत की उपलब्धियों के बारे में जनरल नॉलेज और अपने भविष्य के बारे में कॉमन विजन शेयर करते हैं, वह सभी जो इस बात में विश्वास करते हैं कि वे एक राष्ट्र बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह मिला है इतिहास की एक अलग समझ, ‘अगर मेरा नायक आपका खलनायक है’, तो आप और मैं एक राष्ट्र नहीं बना सकते, इसके सबूतों को नष्ट करने का एक जानबूझकर प्रयास किया गया था।अब बात सिर्फ मंदिर की नहीं, धार्मिक कट्टरता की है. लेकिन, नालंदा या तक्षशिला विश्वविद्यालय या पुस्तकालय आदि जैसे संस्थान प्रमुख लक्ष्य थे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *