सावन महीने में जरूर लगाएं ये 5 पौधे, चमक जाएगी किस्मत

तुलसी पौधा-

घर के बीचो-बीच लगाना शुभ माना जाता है खासकर सावन महीने में इसे लगाने के और भी फायदे हैं । वैसे तो इसे कार्तिक मास में भी लगाया जा सकता है। वैवाहिक जीवन के लिए तुलसी जी अधिक कृपा बरसाती हैं । सुख -समृद्धि, अच्छी सेहत sucess & health के लिए तुलसी के पौधे के पास देसी घी का दीपक नियमित रूप से जलाएं व परिक्रमा करें। पंडित शैलेंद्र पांडे के मुताबिक, रोजाना खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से निसंतान से छुटकारा मिलता है। साथ में तुलसी के पत्ते खाने से बुद्धि और वाणी में मधुरता आती है।

केले का पेड़-

सावन की एकादशी या गुरुवार को घर के पीछे या छत के पीछे लगाना चाहिए । केले को घर के सामने नहीं लगाने चाहिए इसे लगाने से  वैवाहिक जीवन की समस्या कम हो जाती है।  साथ ही इसकी जड़ में पीले धागा बांधकर परिक्रमा करने से विवाह का योग जल्दी बनता है। खासकर बृहस्पति मजबूत रहते हैं।  

शमी का पौधा –

सावन में शनिवार को शमी का पौधा लगाना शुभ रहता है। घर के मुख्य द्वार की बाई और इसे लगाना चाहिए। सरसों के तेल का दीपक पौधे के सामने जलाना चाहिए। ताकि शनि दोष कम हो और सेहत में सुधार हो।माना जाता है विजयदशमी के दिन भी यह पौधा लगाने से धन वृद्धि होती है। ।

पीपल-

सावन के गुरुवार में यह पौधा लगाना शुभ होता है । ऐसे कहा जाता है पीपल का पौधा घर पर कभी नहीं लगाना चाहिए इसलिए इसे हमेशा पार्क , सड़क किनारे लगाएं । पीपल में जल चढ़ाने और परिक्रमा लगाने से संतान दोस् से मुक्ति मिलती है और स्वच्छता का वातावरण रहते हैं। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दिया जलाने से दुर्घटना से बचा जा सकता है और होनी टल जाती है।

अनार का पेड़-

इसे मुख्य द्वार पर लगाना शुभ माना जाता है। कहा जाता है, यह अच्छे वातावरण का प्रतीक है। अनार का पौधा घर के बाहर लगाने से घर पर बुरी नजर या तंत्र- मंत्र असर नहीं करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *