गजरे का है खास महत्व, जानिए क्यों इसके बिना अधूरा है दुल्हन का श्रृंगार?

भारत में आपको लड़कियां और महिलाएं अपने बालों में फूल लगाएं जरुर मिल जाएंगी। खासतौर पर दक्षिण भारत में आपको हर लड़की बालों में एक या फूलों का गजरा लगाए दिख जाएगी। रंग बिरंगे फूल बालों को देखने में खूबसूरत ही नहीं बल्‍कि हर फूल की अपनी अगल-अलग परिभाषा होती है। उनके पीछे जरुर कोई मतलब छुपा होता है। हर फूल किसी ना किसी गुण से जुड़ा होता है। चाहे बात करें चमेली, गुलाबी, गुलदाउदी या गुलाब आदि फूलों की, इस सब में कोई ना कोई राज छुपा होता है। माना जाता है कि अगर घर की लड़की या महिलाएं इन फूलों को सिर में लगाएं तो घर में खुशहाली आती है।

बालों में सुगंध

बालों में सुगंध बालों को संवार कर उसमें गजरा सजाने के पीछे कारण ये है कि जब तक बालों में सुगंध नहीं होगी तब तक आपका घर नहीं महकेगा। दुल्हन वो ही अच्छी मानी जाती है जिसके बाल पूरी तरह से व्यवस्थित होते हैं।

फूल मां लक्ष्मी को काफी प्रिय
फूल मां लक्ष्मी को काफी प्रिय हैं, इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए फूलों से पूजा होती है और महिलाएं घर की लक्ष्मी होती हैं इसलिए उन्हें खुश रखने के लिए बालों में गजरा लगाने की प्रथा बनाई गई है।

समृद्धि और सौभाग्य

फूल वैसे भी प्रेम का मानक है, ऐसा कहते हैं कि गजरे से रिश्तों में प्यार की महक उत्पन्न होती है।फूल घर के लिए खुशहाली लेकर आते हैं, घर में खुशी बरसती रहे इसलिए गजरे की परंपरा बनाई गई।

स्ट्रेस को दूर करने में करता है मदद

आयुर्वेद में जैस्मिन के फूलों को काफी फायदेमंद बताया गया है। इसकी खुशबू ना सिर्फ घबराहट को दूर करती है बल्कि आपके दिमाग को शांत रखने में भी मदद करती है। बता दें कि कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें स्ट्रेस की वजह से नींद नहीं आती। ऐसे में गजरा इन सभी परेशानियों को दूर करता है। यही नहीं ये दिमाग और बॉडी दोनों के लिए ही बेस्ट माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि ये बालों के जरिए स्कैल्प की गर्मी को अब्सॉर्ब करने का काम करता है। पुराने समय से ही महिलाएं अपने दिमाग की गर्मी को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल करती थीं। बता दें कि नींद की कमी और स्ट्रेस दोनों ही आपकी सुंदरता के दुश्मन होते हैं। इसकी वजह से चेहरा उम्र से पहले ही बूढ़े होने लगता है। इसके अलावा इन दिनों हेयर प्रॉब्लम्स की मुख्य वजह ये दोनों चीजें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *