Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के चरखी दादरी में गुरुवार को एक फर्जी मेडिकल क्लिनिक को सील किया गया। फर्जी क्लिनिक चलाए जाने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य एवं औषधि नियंत्रक, पुलिस और सीएम फ्लाइंग की टीम ने क्लिनिक पर छापा मारा। अधिकारियों ने यहां से मरीजों को दी जा रही इस्तेमाल की गई सीरिंज बरामद की। साथ ही दवाइयों, उपकरण और दस्तावेजों को भी जब्त किया।
पुलिस ने क्लिनिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
चरखी दादरी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. संदीप कुमार ने बताया, “आज हमें सूचना मिली थी कि एक प्राइवेट क्लिनिक चलाया जा रहा है जिसमें ना तो कोई रजिस्टर्ड डॉक्टर है और ना ही रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के बिना ही डिलीवरीज की जा रही हैं और पेशंट को एटमिट किया जा रहा है, यहां पे हमने आके चेक किया तो पाया कि यहां पे ना तो कोई रजिस्टर्ड प्रैक्टिशनर बैठा था, उसके अलावा यहां पे काफी यूज्ड सीरिंज पाई गई हैं जिनसे पेशंट को इंजेक्शन लगाए गए हैं और एक रिकॉर्ड रजिस्टर भी पाया गया है जिसमें रिकॉर्ड में पाया गया है कि आज की डेट में भी मरीजों का चेकअप किया गया है जोकि हमने सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ में कार्रवाई की गई।”