Rajasthan: राजस्थान के करौली में पैसों को लेकर हुई बहस के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी। ये घटना सिकंदरपुर इलाके में हुई। पुलिस ने 26 फरवरी को बताया, “हम मौके पर पहुंचे और भूर सिंह ने कहा कि उसके भाई दयाल ने अपनी मां की हत्या कर दी और शव को खेत में छिपा दिया।”
महिला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है और उसे मॉर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपित ने शराब लेने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे थे लेकिन पैसे ना दिए जाने पर वो नाराज था। आरोपित को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और आगे की जांच जारी है।