Meerut News : मेरठ में जीत का जश्न को लेकर हुआ जमकर बवाल, AIMIM और बसपा के समर्थकों में मारपीट

Meerut News : मेरठ में रविवार को बसपा, AIMIM पार्टी के समर्थकों में आपस में मारपीट हो गई. चुनावी जीत का जश्न मनाने के चलते दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में विवाद हुआ. बात इतनी बड़ी कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी. बोतलों, लाठीडंडों से पिटाई कर दी. दुकानों में तोड़फोड़ भी कर दी. बवाल में 3 लोग घायल हैं. मौके से पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों पर मुकदमा लिखा जा रहा है.

मेरठ में शनिवार 13 मई को निकाय चुनाव के नतीजे आते ही बवाल और विवाद की घटनाएं शुरू हो गई हैं. रविवार को जलीकोठी में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ. वार्ड 74 से AIMIM के प्रत्याशी हसीन और बसपा प्रतयाशी तुफैल ने चुनाव लड़ा था. हसीन ने 7 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई.

Meerut News : 

Meerut News : 

हसीन के समर्थक इरफान और दूसरे लोग रविवार को जलीकोठी पर जीत का जश्न मना रहा थे. मस्ती के मूड में विजेता के समर्थक बसपा के हारे प्रत्याशी तुफैल मलिक की दुकान के बाहर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. तुफैल उसके लोगों ने मना किया तो भी हसीन समर्थक नहीं माने. दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया.

Meerut News :  दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बोतलें चलाई. लाठीडंडों से मारपीट, पथराव और गालीगलौज शुरू कर दी. आधे घंटे तक बवाल चलता रहा. सूचना पर सदर और देहली गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को शांत कराया. बवाल में दोनों पक्षों से 3 लोग घायल है. घायलों में इरफान का बेटा अरशान व अन्य 2 लोग हैं. पुलिस ने मौके से तीनों को हिरासत में ले लिया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *