Indore: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी शामिल थी, जिसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे, मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने यह जानकारी दी।
सोनम पर लगे आरोपों को लेकर उसके परिवार को यकीन नहीं है, उसके माता-पिता का का कहना है कि सब झूठ बोल रहे हैं। मेरी बेटी ऐसी नहीं है, सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है। उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है और सब शुरू से ही झूठ बोल रहे हैं।
वहीं सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने कहा है कि सब झूठ बोल रहे हैं। उनकी बेटी ऐसा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि शिलांग पुलिस गलत आरोप लगा रही है। उनके पास बस इतना फोन आया है कि बेटी मिल गई है, मामले की जांच होनी चाहिए।
सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने बताया कि “वह गलत बयान दे रहे हैं, पुलिस वाले वहां के गलत बयान दे रहे हैं, क्योंकि वो लोग उलझ रहे हैं। वो लोग ढाबे वाले से क्या बोलते हैं, वो होटल वालों से वहां के गुंडे मवाली से हफ्ता वसूली करते हैं। उनका नाम आएगा, इसीलिए वो गलत बयानबाजी कर रहे हैं और इसलिए मैं सीबीआई की मांग करता हूं। अमित शाह जी से इसीलिए बोल रहा हूं हाथ जोड़कर मैं सीबीआई भेज दो।”
इसके साथ ही सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने कहा कि जांच हो जो भी जांच हो। जांच हो कि किसने क्या करा। सब झूठे हैं कोई गिरफ्तार नहीं करा। सोनम ढाबे पर गई, ढाबे वाले से फोन लिया और फोन लगाया, उसके भइया को, फिर क्या गिरफ्तार किया। सब झूठे ही हैं। अगर वो साथ देती तो वहीं पकड़ लेते जो भी था उसका। अब जो भी जांच हो, मैं अब कुछ नहीं जानती।”