Delhi: दिल्ली पुलिस ने बिना वैध वीजा के भारत में रहने वाले दो बांग्लादेशी सहित 15 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। मोहन गार्डन और उत्तम नगर इलाकों में चलाए गए अभियान के दौरान बांग्लादेशियों के अलावा 12 नाइजीरियाई और आइवरी कोस्ट के एक नागरिक को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि वो बिना वैध वीजा के भारत में तय समय से ज्यादा वक्त से रह रहे थे। सभी को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। सत्यापन के बाद विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने उन्हें वापस भेजने का आदेश दिया है।
DCP अंकित सिंह ने कहा, “द्वारका जिले में मार्च में जो टोटल लीगल इमीग्रेंट्स पर काम हुआ है उसमें हमने 12 से अधिकार को डिपोर्ट करा चुके हैं और तीन बांग्लादेशियों को अवैध रूप से रह लोगों को डिपोर्ट कराया है। ये ज्यादातर जो लोग हैं ये बहुत जल्दी अपने घर चेंज करते हैं तो इन्हें ढूंढना और सर्च भी बहुत मुश्किल है और साथ ही साथ कई बांग्लादेशी हैं जिन्होंने इंडियन आईडी भी बना रखी हैं।”