Bihar: बिहार के समस्तीपुर में बाइक पर आए तीन या चार बदमाशों ने कथित तौर पर एक दुकान में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर दुकान के मालिक दो व्यापारी भाईयो को गोली मार दी।
फिलहाल दोनों व्यापारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वारदात दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के दलसिंह सराय – विद्यापतिनगर मार्ग पर सरदार गंज की है। इलाके में स्थित आनंद स्टोर में देर शाम को बदमाश दुकान में घुसे थे।
हालांकि स्थानीय लोगों ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ लिया और दो बदमाशों की कथित तौर पर पीट पीट कर हत्या कर दी, इस दौरान बाकी बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।
घायल दोनों व्यापारियों की पहचान अभिषेक आनंद और उसके छोटे भाई अनुराग आनंद के रूप में हुई है। घायल व्यापारी अभिषेक आनंद को सीने के नीचे गोली लगी है, जबकि अनुराग के दाहिने जांघ में गोली लगी है। जिनका अब निजी अस्पातल में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अशोक मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया, पुलिस ने मृत दोनों बदमाशों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। और मृत बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही फरार बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक जिंदा कारतूस के साथ कुछ खोखा भी बरामद किए हैं, घटना को लेकर लोगों के आक्रोश को देखते हुए काफ़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है ।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि “पता चला है कि तीन से चार की संख्या में अपराधी आए थे और उनके द्वारा जो है अंदर गोलीबारी की घटना की गई है। जिसमें अभी तथाकथित तौर पर बताया जा रहा है कि दो दुकान के मालिक हैं उन दोनों को गोली लगी है। एक को जांघ में और दूसरे को छाती से नीचे वो भी इलाज के लिए गए हुए हैं उनसे संपर्क हम लोग कर रहे हैं यहां से पुलिस पदाधिकारी गए हैं उनका बयान लेने”
“यह तीन या चार की संख्या में जो अपराधी आए थे उनमें से दो मोबलिंचिंग में मर गए हैं और एक या दो अपराधी भागने में सफल हुए हैं जिस बाइक से वो आए थे उसी बाइक से वो भाग गए हैं और दो लोग मोबलिंच हुए हैं।”