Bandipora: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हुई मुठभेड़ में आतंकवादियों का एक सहयोगी (ओवरग्राउंड वर्कर) मारा गया और सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में आतंकवादियों का एक सहयोगी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के घायल सहयोगी की बाद में मौत हो गई थी।