Atul Subhash: बेंगलुरू में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के ससुराल वालों ने पुलिस जांच से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अपने घर पर ताला लगाकर फरार हो गए।
जब मीडिया खोवामंडी स्थित निकिता के माता-पिता के घर पहुंची तो उनके भाई अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया।
भाई ने मीडिया से कैमरे बंद करने को कहा और कहा कि मुझे जो भी कहना है मैं अपने वकील के सामने कहूंगा। आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के परिवार ने उसके लिए न्याय और उसका उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि बेंगलुरू की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने वैवाहिक जीवन में लंबे समय से तनाव, उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों और उसकी पत्नी, उसके ससुराल वालों और उत्तर प्रदेश के एक जज के प्रताड़ित किए जाने का विस्तृत विवरण दिया है।
बेंगलुरू पुलिस ने निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया, अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। इस बीच मामले की जांच कर रही पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश पहुंच गई है। जांच टीम मृतक की पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ करेगी, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम सभी आरोपों पर गौर कर रहे हैं और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।