Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के धमतरी में मोमोज खाने से छह लोग बीमार पड़ गए, मोमोज की दुकान धमतरी शहर के रामबाग में है। लोगों ने यहां से मोमोस खाए और उसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, बीमार पड़े लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खाद्य और सुरक्षा विभाग के अधिकारी फणेश्वर पिथौरा ने अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की और मोमोज बनाने वाली जगह का जायजा लिया, पिथौरा ने मोमोज के सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं, उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य और सुरक्षा विभाग के अधिकारी फणेश्वर पिथौरा ने बताया कि “पांच तारीख को मोमोज खाने के बाद कुछ लोग बीमार पड़े हैं, तो मेरे द्वारा हॉस्पिटल जाने के बाद निरीक्षण किया गया। जहां गुप्ता परिवार, पवार परिवार और नीचे में एक लेडीज जो कल मोमोज खाने के बाद बीमार हुई है। तीन-चार लोग वहां एडमिट है और कुछ और लोग वहां हॉस्पिटल में आए हैं। 10 -12 लोग एक ही मोमोज सेंटर से प्रभावित हुए हैं शायद।