Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश हुई, इसके साथ ही बिलासपुर, कोरबा और गरियाबंद में तेज बारिश हुई, वहीं बस्तर समेत कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में सोमवार तक 249.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो औसत से 27 फीसदी कम है। प्रदेश में 1 जून से अब तक 355.8 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार 16 से 19 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर और बलोदाबाजार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।