Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर में बीएसएफ कैंप का किया दौरा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में बीएसएफ कैंप बासिंग का दौरा किया। सीएम साय ने अबूझमाड़ में नक्सल विरोधी अभियान में हिस्सा लेने वाले जवानों से मुलाकात की, जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव बसव राजू की हत्या कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के ‘सुशासन तिहार’ (सुशासन उत्सव) के तहत बस्तर क्षेत्र के सुदूर इलाकों के दौरे के दौरान शिविर का दौरा किया। ये एक प्रमुख पहल है, जिसका मकसद शासन को जमीनी स्तर तक ले जाना और जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर बारीकी से नज़र रखना है।

सीएम विष्णु देव साय ने कहा, “देखिए अभी प्रदेश में ‘सुशासन तिहार’ चल रहा है और लगातार हम सभी लोग, आदरणीय डिप्टी सीएम साहब भी, आदरणीय केदार कश्यप भी सब लोगों के बीच जा रहे हैं लेकिन जिस तरह से अभी नारायणपुर के नक्सल ऑपरेशन में हमारे जवानों को जो सफलता मिली, वैसे तो लगातार ऑपरेशन हो रहे हैं डेढ़ साल से और लगातार सफलता मिलती जा रही है लेकिन अभी जो सफलता मिली है, वो अभूतपूर्व है।”

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास घने जंगलों में 21 दिनों तक चले अभियान में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराया है।

अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 35 हथियार, 450 आईईडी और बड़ी संख्या में डेटोनेटर, विस्फोटक उपकरण के अलावा 12,000 किलोग्राम दूसरी सामग्रियों को जब्त किया, जिसमें चिकित्सा आपूर्ति, बिजली के उपकरण, नक्सल साहित्य आदि शामिल हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “अभी प्रदेश में ‘सुशासन तिहार’ चल रहा है और लगातार हम सभी लोग, आदरणीय डिप्टी सीएम साहब भी, आदरणीय केदार कश्यप भी सब लोगों के बीच जा रहे हैं लेकिन जिस तरह से अभी नारायणपुर के नक्सल ऑपरेशन में हमारे जवानों को जो सफलता मिली, वैसे तो लगातार ऑपरेशन हो रहे हैं डेढ़ साल से और लगातार सफलता मिलती जा रही है लेकिन अभी जो सफलता मिली है, वो अभूतपूर्व है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *