Chhattisgarh: नक्सल मुक्त गांवों को विकास के लिए मिलेंगे एक करोड़ रुपये- अमित शाह

Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो गांव नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए तैयार करेगा, उसे सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये का विकास फंड दिया जाएगा।

अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, गृहमंत्री सुरक्षा बलों के कमांडरों के साथ भी बैठक करेंगे, जो नक्सल विरोधी अभियान में शामिल हैं। वह नया रायपुर में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसके बाद दिल्ली लौटेंगे।

2023 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गया है। जनवरी 2023 से अब तक करीब 350 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें ज़्यादातर बस्तर इलाके में मारे गए। ताजा मुठभेड़ 29 मार्च को हुई थी, जिसमें बस्तर इलाके में 18 नक्सली, जिनमें 11 महिलाएं थीं, मारे गए थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “विष्णु देव जी और विजय जी ने घोषणा की है कि जो गांव हर नक्सली को सरेंडर कराएगा, वो गांव को ‘नक्सल मुक्त’ घोषित कर कर एक करोड़ रुपए की विकास राशि हम देंगे और अब 2025 में, अकेले में चार महीने की शुरूआत है चौथे महीने की, तीन महीने में 521 नक्सली भाई सरेंडर कर चुके हैं।”

”जो सरेंडर होंगे वो यहां आएंगे, मेनस्ट्रीम में आंएगे और जो हथियार लेकर रहेंगे उनके साथ सुरक्षाकर्मी उनका मोर्चा संभालेंगे। मगर जो भी होगा अगले मार्च तक हम पूरे देश को इस लाल आतंक से मुक्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *