Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दो महिला नक्सली समेत तीन इनामी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में तीन इनामी नक्सलियों दिलीप उर्फ संतू, मंजुला उर्फ लखमी और सुनीता उर्फ जुनकी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
उन्होंने बताया कि नक्सली संतू ‘एसडीके एरिया कमेटी’ (सोनाबेडा-धरमबांधा-खोलीबतर एरिया कमेटी) में ‘डिप्टी कमांडर’ है। मंजूला एसडीके एरिया कमेटी की सदस्य है और सुनीता बरगढ़ एरिया कमेटी की सदस्य है। तीनों के सिर पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संतू ने इंसास राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया है।
अधिकारियों ने बताया कि तीनों नक्सली इस वर्ष 20-21 जनवरी को जिले के भालूडिग्गी की पहाड़ी में हुई मुठभेड़ समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल थे। भालूडिग्गी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 माओवादियों को मार गिराया था।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर तथा शासन द्वारा चलायी जा रही आत्मसमर्पण-पुनर्वास योजना और आत्मसमर्पण कर चुके अपने अन्य साथियों के खुशहाल जीवन से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नक्सलियों की शासन की आत्मसमर्पण-पुनर्वास योजना के तहत सहायता की जाएगी।