Stock Market Today: सेंसेक्स 1,000 अंकों से ज्यादा पर धड़ाम, निफ्टी में भी गिरावट

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बुरी तरह गिर गया। आज जोरदार गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स ने 1,000 अंकों से ज्या।दा टूटकर 55 हजार के स्तर से भी नीचे पहुंच गया। बता दें कि सभी अनुमानों के विपरीत सेंसेक्सर ने 530 अंकों की गिरावट के साथ 55,329 पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी 177 अंकों के नुकसान के साथ 16,481 पर खुला।
साल 2020 में कोरोना महामारी का दौर शुरू होने के बाद से शेयर बाजार कई बार धराशयी हुआ है। सेंसेक्स ने महामारी के दौरान अब तक के इतिहास की कई बड़ी गिरावटें देखी हैं। कई बार सेंसेक्स ने निवेशकों का भारी नुकसान कराया है। यह सिलसिला 2022 में भी देखने को मिल रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में निवेशक दबाव में आ गए। इसके अलावा सरकार की ओर से आज शाम जारी होने वाले जीडीपी के तिमाही आंकड़ों से पहले भी निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। इसके चलते सोमवार को सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स ओपनिंग सेशन से दोगुना गिरकर 1,018 अंकों के नुकसान के साथ 54,840 पर ट्रेडिंग करने लगा। इसी तरह, निफ्टी भी 290 अंकों की गिरावट के साथ 16,368 पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *