POLITICS: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, वे इसके हकदार थे क्योंकि उन्होंने बाकी निर्वाचित सदस्यों के काम में दखल दिया था।
दिल्ली के सांसद ने पटना में कहा कि “वे निलंबित होने के लायक हैं। देश को पता होना चाहिए कि अगर 50-60 सांसद 543 सांसदों का अधिकार छीनते हैं, तो उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। संसद 545 सदस्यों के लिए है, अगर आप विरोध करना चाहते हैं तो बाहर विरोध करें। आप परेशान कर रहे हैं।” दैनिक आधार पर सत्र, तब अन्य सांसद क्या करेंगे?”,
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “वो तो निकलने ही लायक थे। पूरे देश को पता चलना चाहिए कि अगर 50-60 सांसद मिलकर 543 सांसदों का हक छीन लेंगे तो ऐसे सांसदों को सजा मिलनी चाहिए। संसद तो 543 के लिए है। आपको कोई धरना करना है तो बाहर करिये, अगर आप रोज संसद में हंगामा करते हैं तो बाकी सांसदों के हकों का क्या होगा।”