Operation Sindoor: पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सुरक्षा बलों की सैन्य कार्रवाई की सराहना करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।
नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। हमें देश के रक्षा बलों पर बेहद गर्व है। भारतीय सेना के साहस और वीरता ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास और गर्व है। जय हिंद।”
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है।
रक्षा मंत्रालय ने रात एक बजकर 44 मिनट पर जारी अपने बयान में कहा कि सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए।