सोशल मीडिया पर छाई ‘ग्रेजुएट चायवाली’

पटना। बिहार की राजधानी पटना के वुमन्स कॉलेज (Patna Wonen’s College) के पास एक चाय की दुकान आजकल चर्चा में है। दरअसल, यह दुकान इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता की है। कॉलेज खुलने के बाद से उनके छोटे से स्टॉल पर काफी चहल-पहल रहती है। वे इस दुकान को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम मानती हैं। प्रियंका ने 2019 में ग्रेजुएशन पूरा किया था। वह कहती हैं कि कोरोना लॉकडाउन और महामारी की मार के चलते वे नौकरी नहीं पा सकीं। इकसे बाद मैंने प्रफुल्ल बिल्लोर से प्रेरणा ली। वह कहती हैं- कई चायवाले हैं, चायवाली क्यों नहीं हो सकती? 

प्रियंका ने आगे बताया कि मैंने गुजरात में एक MBA चाय वाले के बारे में सुना था, जिसके देश भर में काफी दुकान है तो मैंने सोचा की चाय वाला हो सकता है, तो चाय वाली क्यों नहीं । बैंक से लोन नहीं मिलने के बावजूद एक दोस्त की मदद से मैंने 11 अप्रैल को ये दुकान खोली और खोलने के बाद मैंने अपने माता पिता जो पूर्णिया में रहते है उनको बताया उन लोगों ने पहले तो आपत्ति जताई फिर समझाने के बाद उत्साह बढ़ाया। प्रियंका का कहना है कि अभी वह सुबह 6 से 11 तक दुकान खोलती है.

उन्होंने अपने टी स्टॉल का नाम चाय वाली (Chaiwali) रखा है। इसमें लगे बैनर में लिखा है – आत्मनिर्भर भारत की ओर एक पहल। प्रियंका के टी स्टॉल पर पांच तरह की चाय हैं, जिनकी कीमत 10, 15 और 20 रुपए रखी गई है। उन्होंने अपने स्टॉल पर लिखा है – लोग क्या सोचेंगे, ये भी अगर हम ही सोचेंगे तो फिर लोग क्या सोचेंगे। इस स्लोगन के साथ वे मैसेज भी दे रही हैं कि लड़कियां हर काम कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *