Bihar: पटना के बाहरी इलाके में एक मिनी वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के पटना-नालंदा बॉर्डर के पास शाहजहांपुर में हुई। उसने बताया कि मृतकों में सात महिलाएं शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विक्रम सिंह ने बताया कि घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।’’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना में हुई लोगों की मौतों पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने पटना में हुई इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।’’
एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि “आज सुबह में शाहजहांपुर थाना अंतर्गत मॉर्निंग में सवा छह बजे के आसपास सूचना मिली कि एक मिनी वैन और ट्रक के बीच हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गई।इस टक्कर में आठ लोग लोगों की मृत्यु हो गई है जिसमें सात महिलाएं तथा एक पुरुष है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य पांच जो घायल है पीएमसीएच के अंदर अभी इलाज चल रहा है।”