Bihar: बिहार में नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऑफिस में की तालाबंदी, डेढ़ महीने से बिजली है गुल

Bihar: बिहार के kaimurजिले में आज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऑफिस में तालाबंदी की, नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए बताया कि कर्मियों की लापरवाही से उनके इलाके में डेढ़ महीने से बिजली नहीं है और अब उनके सब्र का बांध  टूट चूका है, ऐसे में उन्होंने आज  बिजली विभाग के ऑफिस में तालाबंदी की है.

बिहार का बिजली विभाग अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहता है, चाहे वह बढ़े हुए बिजली बिल का मामला हो या फिर ट्रांसफार्मर को लेकर विभाग की लापरवाही सामने आती रहती है। ऐसा ही मामला कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के दादर गांव का है जहां पिछले डेढ़ महीने से दादर गांव की बिजली गुल है और बिजली विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।

Bihar:  Bihar

आज कैमूर में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऑफिस में तालाबंदी करते हुए नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग के ऑफिस में तालाबंदी कर दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि कर्मियों की लापरवाही से डेढ़ महीने से बिजली नहीं है, जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नाराज दर्जनों की संख्या में दादर गांव के ग्रामीण गुरुवार की दोपहर बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे इस दौरान बिजली विभाग के कर्मी ऑफिस छोड़कर भाग निकले नाराज ग्रामीणों ने ऑफिस में तालाबंदी कर नारेबाजी करने लगे।

Bihar:  स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग बिजली विभाग से गुहार लगाकर थक चुके हैं लेकिन एक-दो दिन कर हमारी बातों को टाल दिया जा रहा है उमस भरी गर्मी में डेढ़ महीने से हम लोग परेशान हैं हम बिजली बिल देते हैं तो हमें लाइट भी समय से चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *