Bihar: बिहार के रोहतास जिले में अवैध लॉटरी के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 45 करोड़ रुपये की अवैध लॉटरी टिकट और छपाई की मशीन जब्त की, एसटीएफ और रोहतास पुलिस ने राइस मिल में चल रहे अवैध लॉटरी कारोबार का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि लगभग 45 करोड़ से ज्यादा की लॉटरी के टिकट बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त हजारों कार्टून में लॉटरी के टिकट पैंटिंग के कागज और कई दर्जन प्रिंटिंग मशीन बरामद हुए हैं।
इस मामले में राइस मिल के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 85 मजदूरों को भी हिरासत में लिया गया है।
एसपी रोशन कुमार ने कहा कि “एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी। यहां रेड किया गया है जो इस चावल मिल से लॉटरी टिकट बनाने और सप्लाई करने का काम किया जा रहा था। इस दौरान लगभग 40 करोड़ की लॉटरी है वो और पांच करोड़ रूपये का उपकरण है जिससे छापा जा रहा था और 85 से शामिल थे लोग और मैनेजर था उसकी गिरफ्तारी की गई है।