Bihar: सिवान और सारण जिलों में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत, 14 अस्पताल में भर्ती

Bihar: बिहार के सिवान और सारण जिलों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 14 और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के मुताबिक मगहर और औरिया पंचायतों में संदिग्ध हालात में तीन लोगों की मौत हो गई, उनके मुताबिक अधिकारियों की एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई, जिसने इलाके के 12 और लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।

डीएम ने बताया कि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, उनके मुताबिक हादसे की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

वहीं गांव वालों ने आरोप लगाया कि पीड़ितों ने जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद वे बीमार पड़ गए। अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था, बिहार सरकार ने हाल ही में माना था कि अप्रैल 2016 में बड़े पैमाने पर शराबबंदी के बाद से राज्य में अवैध शराब पीने से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि “यह दुखद घटना है। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदना है और यह घटना जो भी किया है, वो बख्शे नहीं जाएंगे। परिवार को और समाज को जागरूक होने की जरूरत है कि शराब पीने का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार।”

वहीं सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि “सभी लोग जो बीमार पड़ रहे थे, उन्हें हम अस्पताल लेकर आए और जो बातें तथ्य जो सामने आए, जो लोगों के द्वारा बताया गया कि उन लोगों ने शराब का सेवन किया था और फिर जो हम लोगों को वहां पर जो सैंपल मिले थे, वहां पर कोई बॉटल वगैरह नहीं मिली थीं, लेकिन जो पॉलिथीन वगैरह मिली थी, कुछ बॉटल्स मिले थे, जिसमें कुछ अंश मौजूद थे, उनको इनवेस्टिगेशन के लिए भेजा गया। उसका जो रिपोर्ट है उसमें 80 परसेंट मिथाइल अल्कोहल पाया गया। अब तक कुल मिलाकर पांच लोगों की मृत्यु हुई है, 12 लोग इलाज कराके अपने घर पर हैं, 14 लोगों का इलाज अभी चल रहा है।”

“हम लोगों का मुख्य उद्देश्य यही है कि अगर किसी को कोई सिम्टम है तो वो अस्पताल आए इलाज कराए। प्रशासन पूरा अलर्ट है, हमारी टीम प्रभावित इलाकों में देख रही है कि जो बीमार लोग हैं उनकी हम लोग हेल्प कर सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *