Bihar: बिहार पुलिस ने गोपालगंज जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करोड़ों रुपए का 50 ग्राम “रेडियोएक्टिव पदार्थ” बरामद किया है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गोपालगंज पुलिस ने आोरोपितों की गिरफ्तारी के बाद मामले की जानकारी परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के अधिकारियों को भी दी है।
पुलिस ने मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीते गुरुवार को कुचायकोट पुलिस स्टेशन के बलथरी इलाके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उनके पास से करोड़ो रुपए का 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ ‘कैलिफ़ोरनियम’ और चार मोबाइल फोन बरामद किया।
पुलिस के अधिकारी ने कहा, “पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, कैलिफ़ोरनियम की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।”
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “रेडियोएक्टिव पदार्थ” का उपयोग परमाणु रिएक्टरों को शुरू करने, कोयला बिजली प्लांट को चलाने, कैंसर के इलाज और तेल ड्रिलिंग के लिए किया जाता है।