Bihar: बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हुई, सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी।
तीन लाख से ज्यादा वोटर 11 उम्मीदवारों के चुनावी तकदीर का फैसला करेंगे, मौजूदा विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है। उन्होंने कई बार जेडीयू के लिए सीट जीती, लेकिन इस बार आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़ दी।
संसदीय चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई और वे फिर से आरजेडी उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव के लिए मैदान में हैं, जेडीयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को मैदान में उतारा है। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली से निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) छोड़ने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वोटरों का कहना है कि “हम लोग सरकार चाहते हैं, हमेशा जो शांति व्यवस्था बनाए रखना चाहिए, हम लोग ऐसा सरकार चाहते हैं।