West Bengal: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में एक युवक को आतंकवादी संगठनों से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने युवक को आतंकवादी संबंधों के संदेह में शुक्रवार सुबह जिले के सुजापुर इलाके से पकड़ा था। अधिकारी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार युवक की पहचान लुधियाना निवासी जनीसुर आलम के रूप में हुई है।’’
उन्होंने बताया कि पकड़े जाने से पहले उसे स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर भागने की कोशिश की, जिसके बाद उसे हिरासत में ल लिया गया।’’ सूत्र ने ये भी संकेत दिया कि युवक के “अपराध और तोड़फोड़ से जुड़ी कई घटनाओं से जुड़े होने का संदेह है।”
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी ये पता लगाना बाकी है कि उसका दिल्ली विस्फोट से कोई सीधा संबंध है या नहीं। उसके पास से डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।’’ राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे। सरकार ने लाल किले के पास हुए विस्फोट को ‘‘आतंकवादी घटना’’ करार दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विस्फोट के बाद एनआईए ने बुधवार को मुर्शिदाबाद जिले के नवग्राम स्थित प्रवासी मजदूर मोइनुल हसन के घर पर छापा मारा था।
एनआईए सूत्र ने बताया, ‘‘हसन ने दिल्ली और मुंबई में बीच-बीच में काम किया था और दिल्ली में रहने के दौरान वह एक बांग्लादेशी नागरिक के साथ रहता था और माना जाता है कि वह उसके साथ लंबे समय तक संपर्क में रहा।’’ केंद्रीय जांच एजेंसी के जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उस दौरान हसन का चरमपंथी संगठनों के सदस्यों से कोई संबंध था या क्या वह उत्तर दिनाजपुर से गिरफ्तार किए गए युवक के संपर्क में था।