Bihar Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव, मुकेश रौशन और संजय सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। पारिवारिक कलह के कारण यह सीट और भी महत्वपूर्ण हो गई है।
महुआ सीट पर तेजप्रताप यादव, मुकेश रोशन और संजय कुमार सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है। आज इन्हीं तीनों के भाग्य का फैसला होने वाला है कि कौन विधानसभा में अपनी जगह बनाएगा। फिलहाल तेजप्रताप पीछे बने हुए हैं और 18वें राउंड में एनडीए 31830 वोटों से आगे है।
तेज प्रताप यादव बुरी तरह से पिछड़ गए थे, तीन राउंड की गितनी के बाद महुआ विधानसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं। तेज प्रताप यादव 8800 से अधिक मतों के अंतर से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इस सीट पर RJD के अधिकृत उम्मीदवार मौजूदा विधायक मुकेश रौशन हैं। मुकेश ने लगातार मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश की थी कि अगर वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, तो वोट उन्हीं के पक्ष में जाना चाहिए।
तेजस्वी यादव खुद समीपवर्ती राघोपुर सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है। महुआ में यादव मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद है, जो तेजस्वी के नाम पर उत्साहित दिखते हैं।