Amethi: विमान में विधायक और यात्री के बीच धक्का-मुक्की, आरोपी हिरासत में

Amethi: दिल्ली से लखनऊ जा रहे एअर इंडिया के एक विमान में ‘‘अपशब्द’’ बोलने से मना करने पर अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह और एक अन्य यात्री के बीच कहासुनी हो गयी तथा दोनों के बीच कथित तौर पर धक्का मुक्की और हाथापाई भी हुई। पुलिस ने आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-837 में समद अली नाम का एक यात्री किसी से फोन पर बात करते हुए गाली गलौज कर रहा था और यात्रियों के विरोध के बावजूद उसने चिल्लाकर बात करना जारी रखा।

सूत्रों के मुताबिक, विधायक राकेश प्रताप सिंह भी इस विमान में सवार थे। उन्होंने भी गाली-गलौज कर रहे यात्री को टोका। इस पर बात बढ़ गई और दोनों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई।

सिंह ने कहा कि उन्होंने यात्री से अभद्र भाषा का प्रयोग बंद करने को कहा, लेकिन इससे दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई। विधायक ने लखनऊ पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह व्यक्ति लगातार अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करता रहा, जो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं है। जब मैंने उसे सख्ती से रोकने की कोशिश की तो उसने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया।’’

सूत्रों ने बताया कि विधायक और यात्री के बीच हाथापाई शुरू होने पर केबिन क्रू के सदस्यों को दोनों को अलग करने के लिए आगे आना पड़ा। बाद में सिंह ने सरोजिनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पुष्टि की है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

विधायक ने कहा, ‘‘संविधान हमें स्वतंत्रता देता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई इसका दुरुपयोग दूसरों की गरिमा का हनन करने के लिए कर सकता है।’’ अधिकारियों ने बताया कि फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के रज्जीपुर गांव निवासी आरोपी समद को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *