Haridwar: धर्मनगरी हरिद्वार में आगामी कुंभ मेला 2027 की तैयारियां शुरू

Haridwar:  धर्मनगरी हरिद्वार में आगामी कुंभ मेला 2027 की तैयारी को लेकर पुलिस ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ प्रारंभिक बैठक में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को सबसे बड़ी चुनौती के रूप में चिन्हित किया गया है आईजी नीलेश आनंद भरणे ने आज अपने बयान में बताया कि यह बैठक पुलिस की आंतरिक तैयारी का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न पुलिस शाखाओ के साथ समन्वय स्थापित करना और कुंभ के लिए आवश्यक संसाधनों का आकलन करना है। आईजी भरणे ने बताया कि पुलिस के वर्तमान संसाधनों उपकरणों निर्माण कार्य और विशेष जरूरत का अनुमान लगाया जा रहा है ताकि समय से पहले सभी तैयारियां पूरी की जा सके उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रयागराज कुंभ में देखी गई श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए भीड़ नियंत्रण सबसे बड़ी चुनौती है.

इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को हमेशा की तरह एक महत्वपूर्ण चुनौती माना गया है आईजी ने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि पिछले कुंभ के अनुभवों से सीख लेते प्रबंधन को और अधिक बेहतर और कुशल बनाया जाएगा उन्होंने आश्वत किया कि पुलिस शाखों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिस प्रबंध सुनिश्चित करने की दिशा में काम चल रहा है ताकि आगामी कुंभ 2027 का सफल आयोजन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *