Cricket: टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा के साथ ही एक बड़ा संदेश टीम प्रबंधन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को दे दिया है। युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल की टीम में उप-कप्तान के रूप में वापसी ने ये साफ संकेत दे दिया है कि नेतृत्व परिवर्तन जल्द हो सकता है, अगर सूर्यकुमार का प्रदर्शन पहले जैसा औसत रहा तो।
गिल ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए सभी को चौंका दिया था। अब उन्हें सभी फॉर्मेट में भविष्य का कप्तान माना जा रहा है।
2024 में सूर्यकुमार का अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्म गिरा था, जहां उन्होंने केवल 26.81 की औसत से रन बनाए, जो पिछले दो वर्षों की उनकी औसतन 40+ की फॉर्म से काफी नीचे था। हालांकि उन्होंने आईपीएल में लगातार 12 पारियों में 25 से ज्यादा रन बनाकर वापसी की थी।
टीम चयन के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से शुभमन गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखने के बारे में पूछा गया, तो सूर्यकुमार ने हंसते हुए कहा, “ये सवाल आप के लिए है।”
उन्होंने कहा, “टी20 में मैं बात कर सकता हूं और टेस्ट में वह (गिल) पहले ही कप्तानी कर रहे हैं। पिछली बार जब उन्होंने टी20 खेला था तो उप-कप्तान थे। उनके अंदर नेतृत्व की क्षमता है और इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन वैसा ही रहा जैसी हमें उम्मीद थी।”
एशिया कप 9 सितंबर से शुरू हो रहा है और अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो कुल 6 मैच खेलेगा। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है, फिर घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से भी उतनी ही टी20 सीरीज़ खेलनी हैं।
पिछली टी20 सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार ने 0, 12, 14, 0 और 2 रन बनाए थे, जो उनके करियर के सबसे खराब आंकड़ों में गिने गए। अब देखना होगा कि एशिया कप में ‘स्काई’ बल्ले से कितना कमाल दिखा पाते हैं।