Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने के बाद की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि खबर “गंभीर और सटीक है, सत्यापित जानकारी आने में देरी हो रही है”
अधिकारियों ने बताया कि सुदूर गांव चसोती में बादल फटने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में काफी नुकसान हुआ है। उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैंने अभी-अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें जम्मू के किश्तवाड़ क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।”
उन्होंने ट्वीट में लिखा- “खबर गंभीर और सटीक है, बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से सत्यापित जानकारी आने में देरी हो रही है।” मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बचाव कार्यों के प्रबंधन के लिए जम्मू कश्मीर के भीतर और बाहर से सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि वो चैनलों या समाचार एजेंसियों से बात नहीं करेंगे। सरकार जब भी संभव होगा जानकारी साझा करेगी, यह बादल चशोती में फटा जो मंदिर के मार्ग पर स्थित ऐसा अंतिम गांव है जहां किसी वाहन से पहुंचा जा सकता है।
चशोती में दोपहर 12 बजे से दोपहर एक बजे के बीच उस समय बादल फटा जब बड़ी संख्या में लोग मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए इकट्ठा हुए थे। चशोती से मंदिर तक की 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू होती है।
अधिकारियों ने बताया कि 12 शव बरामद किए गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। चशोती किश्तवाड़ से लगभग 90 किलोमीटर दूर 9,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।
Spoke with the LG and Chief Minister of J&K on the cloudburst in Kishtwar district. The local administration is conducting relief and rescue operations. NDRF teams have promptly been rushed to the site. We are closely monitoring the situation and stand firmly with the people of…
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2025