Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

Bihar: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस पार्टी जोर शोर से जुटी हुई है, महागठबंधन में कांग्रेस को चुनाव लड़ना है. 2020 में पार्टी महागठबंधन में सत्तर सीटों पर लड़ी थी. उन्नीस सीटें जीत पाई थी. पार्टी की इच्छा इस बार भी सत्तर या उससे अधिक सीटों पर लड़ने की है. सीटों को लेकर बातचीत जारी है. इसी बीच चुनाव को लेकर आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. सुबह 11 बजे से कांग्रेस दफ्तर (सदाकत आश्रम) में 13 और 14 अगस्त को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें आयोजित की जाएगी. बैठकों में विभिन्न जिलों के संभावित प्रत्याशियों के साथ राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी.

बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, सदस्य प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी मौजूद रहेंगे. इनके साथ ही बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान व तीनों प्रभारी सचिव भी मौजूद रहेंगे. ये कमेटी पूरे प्रदेश से आवेदकों से मिलेगी, उनके विचार और योजनाएं जानेगी और फिर छंटनी कर योग्य नाम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएगी.

प्रभारी सचिव सुशील पासी और देवेंद्र यादव पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा,समस्तीपुर, नालंदा, पटना नगर, पटना ग्रामीण एक एवं दो, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर और गयाजी जिलों से आए संभावित प्रत्याशियों से विचार-विमर्श करेंगे. उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रत्याशी अपना दावा रखेंगे.

बिहार में कांग्रेस चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय है. दिल्ली से बड़े नेताओं की लगातार बैठकें और रैलियां भी हो रही हैं. गठबंधन में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के लिए कांग्रेस ने पार्टी में काफी कुछ बदलाव किए और रणनीतियां भी बनाईं हैं, जिसकी बदौलत वो ज्यादा सीटों की मांग भी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *