Patna: चिराग पासवान की मुंगेर में महासभा, पटना में लगेगा मेगा रोजगार मेला

Patna: लोक जनशक्ति पार्टी आज मुंगेर के पोलो मैदान में ‘नव संकल्प महासभा’ का आयोजन करने जा रही है, जिसे ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने बताया कि मुंगेर सहित जमुई, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर और बांका में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन, राज्य के समग्र विकास का रोडमैप है, जिसे जमीन पर उतारने का संकल्प लिया गया है।

इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे। स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित की जा रही सक्षमता परीक्षा (चतुर्थ व पंचम चरण) में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गई है। वे शिक्षक जो प्रथम या द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, या अनुत्तीर्ण हो गए थे, साथ ही जिन्होंने तृतीय चरण के लिए फॉर्म नहीं भरा, वे अभ्यर्थी शनिवार तक आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय युवा कांग्रेस 19 जुलाई को पटना स्थित ज्ञान भवन में ‘महा रोजगार मेला’ का आयोजन करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने बताया कि बिहार से बड़ी संख्या में युवाओं का पलायन हो रहा है और ऐसे में यह मेला उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की दिशा में बड़ा प्रयास है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *