Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में बुलडोजर वाली कांवड़ चर्चा का विषय बन गई, बुलडोजर पर सीएम योगी का पोस्टर लगाकर बुलडोजर बाबा लिखा गया है। इस बुलडोजर कांवड़ को लेकर उत्तर प्रदेश के बागपत से कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे। जहां से वे जल लेकर अब वे बागपत के लिए रवाना हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराध के प्रति कड़े तेवर और लगातार माफियाओं और बदमाशों पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई की वजह से उनके प्रशंसक ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से भी उन्हें संबोधित करते हैं।
कांवड़िये गौरव चौधरी ने कहा कि “पिछले चार सालों से हम कांवड़ सेवा का शिविर लगा रहे थे लेकिन ये पहली बार हमने अबकी बार सेवा के साथ हमने सोचा कि भई जब हमारे मुख्यमंत्री इतनी अच्छी व्यवस्था बना रहे हैं तो उनके लिए भी कुछ किया जाए तो पहली बार हमने अपनी एसआरजी कंस्ट्रक्शन के नाम से हमने, बाबा के नाम के लिए उनके लिए कांवड़ लाने का सोचा और ये सोचा कि हम अपने मुख्यमंत्री के लिए जितना भी थोड़ा कुछ हम कर पाएं वो वो हम करें।'”
“लगभग 200 किलोमीटर का है और हम लगभग 10-15 आदमी हैं और हम पैदल जल लेकर जा रहे हैं। बाबा के प्रति हमारी आस्था योगी जी के प्रति हमारी आस्था उन्हें एक उचित संदेश देना चाहते हैं कि समाज में इतना अच्छा कार्य कर रहे हैं उनसे प्रेरित होकर समाज में ये प्रभाव जाए कि बाबाजी का बुलडोजर जैसे अब चला है ये आगे भी चलता रहे।”