Indore: राजा रघुवंशी हत्याकांड, सोनम और उसके ‘प्रेमी’ के ‘नार्को टेस्ट’ के लिए उच्च न्यायालय जाएगा परिवार

Indore: हनीमून के दौरान जान से मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने कहा कि उनका परिवार इस बहुचर्चित हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह का ‘नार्को टेस्ट’ कराने के लिए मेघालय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा।

राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन ने कहा कि ‘‘मेरे भाई की हत्या का मकसद अब तक साफ नहीं है। इसके बारे में सोनम और कुशवाह के ‘नार्को टेस्ट’ से सुराग मिल सकता है। लिहाजा हम दोनों आरोपियों के ‘नार्को टेस्ट’ के लिए मेघालय उच्च न्यायालय में जल्द ही याचिका दायर करेंगे।’’

“जिस प्रकार से अभी तक में सोनम के हिसाब से जो है अभी तक पुलिस द्वारा मुझे कोई ऐसी जानकारी मिली नहीं है कि सोनम ने राजा को मारा क्यों था, उसका मोटिव क्या था।”

उन्होंने संदेह जताया कि उनके भाई की हत्या के पीछे कथित ‘प्रेम त्रिकोण’ के अलावा आरोपियों द्वारा बड़ा आर्थिक लाभ हासिल करने का मकसद भी ही सकता है। मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या कर दी गई थी, इस मामले में उनकी पत्नी सोनम और कुशवाह समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि राजा रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था।

राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *