Kedarnath: केदारनाथ हैली क्रैश में पायलेट समेत सात लोगों की मौत

Kedarnath: आज सुबह केदारनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर आर्यन कम्पनी का हैली गौरीकुण्ड खर्क की पहाडियों में क्रैश हो गया। इसमें में पायलेट समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई है। आर्यन कम्पनी का हैली गुप्तकाशी से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ के लिए यात्रियों को लेकर गया जिसके बाद वह 5 बजकर 25 मिनट पर केदारनाथ से वापस लौट रहा था, खराब मौसम के चलते यह हैली गौरीकुण्ड खर्क की पहाडियों में क्रैश हो गया। यहाँ घास लेन गई नेपाली मूल की महिलाओं ने इस घटना को देखा जिसकी सूचना उन्होंने जिला प्रशासन को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ डीडीआरएफ मौके पर पहुँचे और राहत बचाव का कार्य आरम्भ किया। हादसे में कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान -पायलट (जयपुर), विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ, विनोद देवी निवासी उत्तरप्रदेश उम्र 66 वर्ष , तृष्टि सिंह उत्तरप्रदेश उम्र 19 वर्ष, राजकुमार सुरेश जायसवाल निवासी गुजरात उम्र 41 वर्ष, श्रद्धा राजकुमार राजकुमार जायसवाल निवासी महाराष्ट्र, काशी निवासी महाराष्ट्र बालिका उम्र 02 वर्ष की मौत हो गई।

राहत बचाव दलों ने सभी शवों को बरामद कर जिला चिकित्सालय भेज जा रहा है। हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रही है। फिलहाल केदारनाथ में हैली संचालन पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगा दी है।

हादसे पर सीएम ने दुख जताते हुए कहा कि “रुद्रप्रयाग में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पीड़ादायक हादसे में दिवंगत जनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शासकीय आवास पर इस दुर्घटना की गहन समीक्षा हेतु सभी संबंधित विभागों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। हेलीकॉप्टर संचालन की सुरक्षा प्रक्रियाओं की बारीकी से जांच की जा रही है। हमारा प्रयास है कि भविष्य में ऐसी कोई भी दुर्घटना न हो, इसके लिए SOP को अधिक सख़्त और प्रभावी बनाया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *