Bhopal: भोपाल में 90 डिग्री पर बना नया रेलवे ओवरब्रिज, डिजाइन की भारी आलोचना

Bhopal: कल्पना कीजिए कि आप आराम से ओवरब्रिज पर गाड़ी चला रहे हैं, अचानक 90 डिग्री का तीखा मोड़ आता है और आपको गाड़ी धीमी करनी पड़ती है। बात सुनने में अजीब है, लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सच है।

यहां ऐशबाग स्टेडियम के पास नया बना रेलवे ओवरब्रिज कुछ ऐसा ही है। पुल की तीखी आलोचना हो रही है, ओवरब्रिज पर गाड़ियों के ड्राइवर भारी जोखिम महसूस कर रहे हैं।

अभी ओवरब्रिज का औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है। उससे पहले ही उसकी इंजीनियरिंग डिजाइन पर सवाल उठने लगे हैं। राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया कि उन्हें इस बाबत शिकायतें मिली हैं। वे एनएचएआई इंजीनियरों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही कार्रवाई करने या न करने के बारे में फैसला किया जाएगा।

आधा किलोमीटर से ज्यादा लंबे पुल को बनाने में करीब 18 करोड़ रुपये लगे हैं। पुराने और नए शहर को जोड़ने वाले पुल से रोजाना लाखों लोगों के आने-जाने की संभावना है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “ऐसा है कि जो लोग आएंगे वहां से, बिल्कुल ऐसा कर दिया कि आदमी टकराएगा। वहां से जैसे ही टर्न लेगा तो आदमी को टकराना ही है। ब्रिज बिल्कुल सही से बना ही नहीं है। ब्रिज के हिसाब से बनना चाहिए ब्रिज को। ब्रिज अगर सही से टर्न लेता तो ठीक था, मगर एक्सिडेंट होगा, दुर्घटना होगी, इसका जिम्मेदार कौन होगा?”

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि “एनएचएआई की टीम ने उसका निरीक्षण किया है। एक विस्तृत रिपोर्ट वो सौंपने वाले हैं। और उस रिपोर्ट के आधार पर हम आगे की चीजों को तय करने वाले हैं कि उसमें कहां गलती है, कितनी गलती है, क्यों इस तरह की परिस्थितियां बनीं कि 90 डिग्री पे बनने वाला पुल बनाना पड़ा, उसके पीछे क्या कारण है? और अगर कोई इसके लिए जिम्मेदार होगा, तो उस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *