Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से जबरन वसूली करने वाले 21 फर्जी पुजारी गिरफ्तार

Varanasi:  उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस ने काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से दर्शन-पूजन कराने के नाम पर मनमाने ढंग से पैसे वसूलने वाले 21 फर्जी पडों-पुजारियों को गिरफ्तार कर लिया।

दशाश्वमेध घाट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली और दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत काफी दिन से मिल रही थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर दशाश्वमेध घाट और चौक थाने की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था।

पुलिस की टीम ने दशाश्वमेध घाट से 15 और चौक से छह फर्जी पुजारियों को गिरफ्तार कर लिया। त्रिपाठी ने बताया कि गठित की गयी टीम लगातार कार्रवाई करते हुए इस तरह के लोगों को गिरफ्तार करती रहेगी। एसीपी ने कहा कि पुलिस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है।

दशाश्वमेध सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अतुल अंजन त्रिपाठी ने कहा कि “पिछले कई दिनों से कई शिकायतें मिली हैं कि मंदिर में दर्शन और पूजा की व्यवस्था करने के नाम पर अनधिकृत व्यक्ति पैसे ले रहे हैं और आगंतुकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।

इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए दशाश्वमेध और चौक पुलिस थानों की एक संयुक्त टीम बनाई गई। उनकी जांच के आधार पर दशाश्वमेध क्षेत्र से 15 और चौक से छह फ़र्जी पुजारियों को गिरफ़्तार किया गया… टीम मंदिर परिसर में और उसके आसपास सक्रिय ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ़ कार्रवाई करना जारी रखेगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *