Hapur: उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच की संयुक्त टीम ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक ‘‘शार्प शूटर’’ को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी।
बदमाश की पहचान कुख्यात माफिया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य नवीन कुमार के रूप में हुई। वो हत्या और मकोका यानी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम जैसे मामलों में फरार चल रहा था।
एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने एक बयान में कहा कि बुधवार की रात को एसटीएफ की नोएडा इकाई और दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट स्पेशल सेल टीम की बदमाशों के साथ हापुड़ थाना कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। अमिताभ यश ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उन्होंने बताया कि मृत बदमाश की पहचान गाजियाबाद जिले के लोनी निवासी नवीन कुमार पुत्र सेवा राम के रूप में हुई है।
एडीजी ने बताया कि वांछित अभियुक्त नवीन कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था। वो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हाशिम बाबा के साथ मिलकर काम करता था। उन्होंने बताया कि बदमाश पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती समेत 20 मामले दर्ज हैं। साथ ही, मकोका के तहत भी मामले दर्ज हैं।
अधिकारी ने बताया कि कुमार पर सबसे पहले साल 2008 में शस्त्र अधिनियम के तहत सीमापुरी थाने में मामला दर्ज हुआ था। साल 2009 में उसने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कथित रूप से किसी की हत्या कर दी। साल 2010 में कुमार के खिलाफ पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत भी मामला दर्ज किया।
एसटीएफ नोएडा एडिशनल एसपी आर. के. मिश्रा ने बताया कि “मुखबिर की एक सूचना थी, जिसमें दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और एसटीएफ नोएडा यूनिट की एक सयुंक्त टीम को ये इनपुट आई कि दिल्ली से जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक सक्रिय मेंबर है और वहां के मर्डर के मुकदमे में वांछित है। वो हापुड़ आने वाला है किसी घटना को अंजाम देने के लिए।
इसी बात पर यहां पर बाढ़ा बंदी करके उसको जब रोकने का प्रयास किया गया उसने टीम पर फायर किए तो आत्मरक्षार्थ टीम ने कंट्रोल तरीके से फायरिंग करी, जिसमें वो घायल हुआ और उसको अस्पताल भेजा गया था इलाज के लिए। जहां पर वो मृत घोषित हो गया। नवीन है जो लोनी का रहने वाले है और 20 से ज्यादा मुकदमे हैं।”