Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना इलाके में नाला सफाईकर्मियों ने झाड़ियों के बीच सोए एक व्यक्ति पर नाले का मलबा डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी ठेकेदार नईम शास्त्री के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है, उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान सतीपुर की शांतिपुर कालोनी निवासी सुनील कुमार प्रजापति (45) के रूप में हुई है जो सब्जियां बेच कर या कभी-कभी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसने बताया कि शराब के नशे में सुनील सतीपुर में ही एक कब्रिस्तान के सामने खाली पड़ी एक जमीन पर झाड़ियों में सो गया तभी शाम को ठेकेदार शास्त्री की टीम सतीपुर में नाले की सफाई के लिए पहुंची।
पुलिस ने बताया कि टीम ने नाले का मलबा निकालकर खाली मैदान में वहां फेंक दिया जहां सुनील सो रहा था। उसने बताया कि सफाईकर्मियों को सुनील दिखाई नहीं दिया, पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद सुनील का बेटा जब वहां पहुंचा तो उसने अपने पिता को मलबे में दबा देखा। उसने बताया कि सुनील को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया और पास के ही अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
म्युनिसिपल कमिश्नर संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सर्किल ऑफिसर पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि “थाना बारादरी क्षेत्र अंतर्गत एक घटना घटित हुई। जिसमें सुनील कुमार प्रजापति जिनकी उम्र 45 वर्ष है और जो नवादा शेखान के रहने वाले हैं। वो कब्रिस्तान के पास पेड़ के नाचे दोपहर में सो रहे थे उसी समय नगर निगन की कूड़ा डालने वाली टीम के द्वारा मलबा फेंका गया, जिसमें दबकर इनकी मृत्यु हो गई। इस पर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बारादरी में क्राइम नंबर-5021/25 धारा 106 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। साक्ष्य संकलन के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि “नगर निगम वाले जो नाला साफ कर रहे थे ट्रॉली में मलबा भरकर लेकर आए और वहां डालने लगे तो हमारा छोटा भतीजा था, तो उसने मना भी किया बोला कि हमारे ताऊ सो रहे हैं यहां कूड़ा मत डालो वो दब जाएंगे लेकिन उन्होंने लापरवाही करी ध्यान नहीं दिया बच्चे की बात पर और उन्होंने वो पूरी ट्रॉली वहीं पर फेंक दी। जबकि वहां आज से पहले कभी मलबा पड़ता ही नहीं था ना पहले पड़ा कभी।”