CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने “हनुमत कथा मंडपम” का लोकार्पण किया, इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह स्थल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का भी प्रतीक है। अयोध्या की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को और भी अधिक भव्यता के साथ विश्वपटल पर स्थापित करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि “हनुमत कथा मंडपम” श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्थान बनेगा।
सीएम योगी का यह दौरा रामनगरी अयोध्या के धार्मिक विकास और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम कदम माना जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “अयोध्या धाम में स्वयं प्रभु रामलला विराजमान हैं, यहां के रक्षक देवता के रूप में हनुमान जी महाराज हैं। आज यहां पूज्य संतों के सान्निध्य में ‘श्री हनुमत कथा मण्डपम’ का भव्य लोकार्पण संपन्न हुआ है, अयोध्या वासियों को हार्दिक बधाई!”
इसके साथ ही सीएम योगी ने अयोध्या दौरे के दौरान अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान बहुत जी चुका है अब उसके कर्मों की सजा मिलेगी, अब इसके खत्म होने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है जो किसी को छेड़ता नहीं और अगर कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता नहीं हैं, यही काम तो हनुमान जी ने भी किया था। जब हनुमान जी लंका में रावण के सामने पेश किए गए तो रावण ने उनसे यही पूछा था कि तुमने मेरे बेटे को क्यों मारा? तब हनुमान जी ने जवाब दिया था कि मैंने नहीं मारा। मैंने तो बस जवाब दिया और वो मर गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यही काम भारतीय सेनाओं ने किया। उन्होंने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया बल्कि आतंकवाद की कायराना हरकतों का जवाब दिया। आतंकवादियों ने 24 निर्दोष भारतीय नागरिकों को मारा तो भारत की सेनाओं ने 124 आतंकवादियों का खात्मा कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब 75 साल अपनी पूरी जिंदगी जी चुका है। अब ये खत्म हो जाएगा। इसका समय आ गया है। हमारे एक पूज्य संत ने भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान को उसके कर्मों की सजा मिलेगी।