Uttarakhand: गर्मी में राजाजी नेशनल पार्क में वन्यजीवों के लिए पानी की खास व्यवस्था

Uttarakhand: बढ़ती गर्मी से जहां इंसान परेशान हैं, वहीं जंगलों में रहने वाले जानवरों के लिए भी यह मौसम किसी चुनौती से कम नहीं है। उत्तराखंड के देहरादून में राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन ने इन वन्य जीवों को राहत देने के लिए एक सराहनीय पहल की है। पार्क में जानवरों की प्यास बुझाने के लिए बड़े-बड़े तालाब और कुएं बनाए गए हैं, जहां इन दिनों वन्यजीवों की नियमित आवाजाही देखी जा रही है।

राजाजी नेशनल पार्क के वाइल्डलाइफ वार्डन अजय लिंगवाल ने जानकारी दी कि गर्मी के इस सूखे मौसम में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पार्क क्षेत्र में कुल 8 कुएं बनाए गए हैं। इन कुओं में ग्रेविटी मेथड के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है, ताकि जानवरों को प्राकृतिक रूप से पानी मिल सके। अजय लिंगवाल ने बताया कि जब कभी पानी की आपूर्ति में दिक्कत आती है, तब टैंकरों की मदद से भी इन जलस्रोतों को भरा जाता है।

उन्होंने कहा, “अभी जहां हम खड़े हैं चीलावेली में ऐसे आठ विल्स हम लोगों ने तैयार किए हैं जहां पर बारहमासी पानी का सोर्स रहता है। और ऐसे कुओं का पानी हमने डायवर्ट किया अंडर ग्राउंड पाइप लाइन के जरिए और अलग अलग हमारे 26 वॉटर होल्स हैं जिन्हें हम लोग अभी इस तरीके से फीड कर रहे हैं। ग्रेविटी मेथड के जरिए।

पानी ही हमारी मुख्य परेशानी रहती है। पानी की उपलब्धता कराना या जल संसाधन हमारे क्योंकि आप देखते हैं कि वाटर टेबल में भी थोड़ा गिरावट आता है और आप देखते हैं कि नदियों में भी पानी सूख जाता है तो प्रयास करते हैं हम लोग ये ग्रेविटी मेथड से या फिर आर्टिफिशियली भी हमारे जो कच्चे पक्के वॉटर हॉल हैं वहां पर पानी की उपलब्धता कराई जाए वो टैंकरों के जरिए भी होती है और जहां पर ग्रेविटी के जरिए संभव होता है वहां पर ग्रेविटी के जरिए होती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *