Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गिर गई, ये एक रात पहले धूल भरी आंधी का नतीजा थी, मौसम विभाग ने बताया कि आंधी खत्म होने के बाद भी 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलती रही।
कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में थी। धूल भरी आंधी के बाद एक्यूआई गिरकर खराब श्रेणी में आ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार सुबह आठ बजे औसत एक्यूआई 236 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है। इससे दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सुधर सकती है। धूल भरी आंधी को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। ये सेहत के लिए नुकसानदेह है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि “धूल भरी आंधी की बात करें तो हवा में धूल देखी जा सकती है। कल शाम उत्तरी राजस्थान में हवा का दबाव क्षेत्र बना, जिसका असर दिल्ली में भी पड़ा। इसकी वजह से उत्तरी राजस्थान से धूल उड़कर दिल्ली आई। इसी वजह से कल शाम से ही यहां धूल दिख रही है। धुल धीरे-धीरे बैठेगी तभी वायु गुणवत्ता में सुधार होगा।”
“16 तारीख को दिल्ली में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। बूंदाबांदी भी हो सकती है। हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, जो 50 किलोमीटर तक भी जा सकती है। अगले दो दिन से अगले हफ्ते तक सतह के पास हवा के ज्यादा चलायमान होने के आसार हैं। करीब 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है।”