Jaipur: राजस्थान में जयपुर के निवासी सोनू पंडित ने ‘विविधता में एकता’ का संदेश देने के लिए अपनी कार पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीरें लगाई हैं।
उन्होंने कहा, “हमारे देश में जाति, वर्ग और धर्म के आधार पर भेदभाव के कारण बहुत नफरत है। कार पर लगी कर्नल सोफिया कुरैशी की तस्वीरें एक मजबूत संदेश देती हैं कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। वो एक मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने हमारे देश के लिए लड़ाई लड़ी।”
उन्होंने कहा, “मैंने आज की पीढ़ी के युवाओं को प्रेरित करने के लिए इस कार को बदल दिया है।”
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ मीडिया ब्रीफिंग के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी थी।
जयपुर सोनू पंडित ने कहा कि “आज के युवाओं को जागरुक करने के लिए मैंने इस तरीके से तैयार करवाई है गाड़ी। इस के अंदर कर्नल कुरैशी दिखाई दे रहीं हैं। देश के अंदर जो जाति का भेदभाव चल रहा है, उसके लिए ये कराई गई है कि कोई हिंदू-मुस्लिम नहीं होता। ये फालतू बातें होती है। देश के लिए तो ये कर्नल कुरैशी हैं ये मुस्लिम हैं, ये भी लड़ी हैं।”