Haryana: हरियाणा के करनाल के एक गांव में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर अपने पिता की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। अपराध का पता आठ मई को चला, जब करनाल के ऊंचा समाना गांव में सोनू का शव मिला। पुलिस के अनुसार नाबालिग ने अपने पिता की हत्या इसलिए की, क्योंकि वो उसे पढ़ाई या नौकरी के लिए कहते थे।
जांच अधिकारी गौरव पुनिया ने कहा, “हमें सूचना मिली थी ऊंचा समाना में किसी व्यक्ति की डेड बॉडी है और किसी ने उसका मर्डर किया। इस सूचना पर हम गांव में पहुंचे थे तो वहां पे जो मृतक था उसका नाम सोनू था और किसी भारी हथियार से, जो बाद में पता चला कि हथौड़ा से उसकी हत्या की गई है। उसके बाद हमने निरंतर इसमें काम किया जो एफआइआर में नाम लिखवाया था। उसको भी वेरिफाई किया।
उसमें कुछ क्लू न मिलने के बाद हमने दूसरी तरह से इसमें क्रॉस चेक किया तो कुछ सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स हमने चेक किए जिसके आधार पर हमें इसके मित्र था जो सोनू उसके बेटे पर हमें शक हुआ काफी उसके बाद। उसको हमने गुमराह भी किया कुछ बातों में। उसमें जब हमें पूरा कनफर्म हो गया तो हमने उसके परिवार वालों को बुला के बात की सो लड़के को लाया। उससे सारी बात पूछताछ की जिसमें लड़के ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया कि हां उसने ये काम किया
यही पता चला है कि बाप जो मृतक था सोनू अपने बेटे को समझाता रहता था कि पढ़ाई कर। या कुछ काम में मन लगा जिस बात को लड़के ने नेगिटिव लिया ।क्योेंकि लड़का नाबालिग था तो इतनी समझ नहीं थी तो उसने नेगिटिव लिया और उसे मन में खुंद हो गई कि मेरा बाप तो मुझे डांटता रहता और मुझे उससे कुछ न कुछ बदला लेना है।”