Jammu-Kashmir: रामबन में भूस्खलन, बाढ़ के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोका

Jammu-Kashmir: रामबन जिले में भारी बारिश के कारण हुए कई भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद गुरुवार की सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ ने रामबन बाजार को भी प्रभावित किया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यातायात विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सीरी और नचलाना के बीच कई भूस्खलन होने और पत्थर गिरने के कारण सुबह साढ़े सात बजे राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई जिससे दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए हैं।

यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली ऐसी एकमात्र सड़क है जो हर मौसम में खुली रहती है, अधिकारियों ने बताया कि रामबन शहर के पास चंबा-सीरी में एक बड़ा भूस्खलन हुआ जबकि रामबन बाजार में एक होटल के पास अचानक बाढ़ आने की भी सूचना है जिससे कई वाहनों को नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण यातायात बहाल करने के काम में संबंधित एजेंसियों को बाधा आ रही है। यातायात विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यात्रियों को मौसम में सुधार और सड़क साफ होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है।’’

मौसम विभाग ने आठ से 11 मई के बीच जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने, मेघ गर्जन के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है। इसके बाद 12 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कुछ संवेदनशील स्थानों पर तेज बारिश से भूस्खलन हो सकता है।’’ उन्होंने 13 मई से मुख्य रूप से जम्मू संभाग में दिन के तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है।

पर्यटकों का कहना है कि “वहां पर सब आठ सवा आठ बजे उधर लैंडस्लाइड हो रहा तो हम उधर ही फंस गए। दो घंटा रूके बाद में क्या करेंगे, क्या करेंगे सोचा तो इधर दो तीन ही किलोमीटर रामबन था, तो बोले पैदल जाएंगे। जो लोग हैं आने जाने वाले सब एनडीआरएफ वाले लोग सब सबने हेल्प की हमारी।”

एसएसपी राजा आदिल हामिद ने बताया कि “सब लोग खुद देख रहे हैं कि हैवी रेंस की वजह से यहां पे जो सेरी चंबा, टी टू टनल और त्रिशुल मोड़ के पास मल्टीपल लोकेशन इन जगह पे जो है हैवी लैंडस्लाइड आया है। जिसकी वजह से जो है नेशनल हाइवे 44 जो है वो ब्लॉक हो गया है। हालांकि आप देख रहे हैं कि रिस्टोरेशन वर्क जो है जोरो शोरों पे लगा है लेकिन बारिश जो है इन रिपिटेड रिपिटेड हो रही है उसकी वजह से जो है काम रूकता है। लेकिन हमारी कोशिश है कि इसको जल्दी से जल्दी क्लियर किया जाए।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “आज हमारा अब ट्रैफिक का हैबिट रहेगा हैवी व्हीकल्स का वो हमने जो है सेफर लोकेशन्स पे रोका हुआ है। तो कोशिश हमारी यही है कि ज्योंहि जो है हमारा रोड क्लियर हो जाए तो उसके बाद जो है कोशिश करेंगे कि हम इनको क्लियर करें जो ट्रैफिक है। वसीले से वसाहत से यही एडवाइस करूंगा कि जो भी लोग जो है एनएच 44 पर ट्रैवल करना चैहते हैं, वो ट्रैफ्क कंट्रोल रूम से पता करें अपना जर्नी प्लॉन करने से पहले। ट्रैफिक एडवाइजरी को फॉलो करें ताकि रस्ते में जो है उनके इनकंविनिएंस न हो कोई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *