Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी सेना की तरफ से रात भर की गई भारी बमबारी और गोलाबारी में तीन नागरिकों के मारे जाने के बाद श्रीनगर के लाल चौक इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से मिसाइल हमला किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय सेना भी गोलाबारी का बराबर जवाब दे रही है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि छह और सात मई की मध्यरात्रि के दौरान, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से गोले दागे और अंधाधुंध गोलाबारी की।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है, जिसका घर पुंछ जिले के मनकोट इलाके में मोर्टार शेल की चपेट में आ गया था। उसकी 13 साल की बेटी घायल हो गई।
ये भी पढ़ें: LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, गोलाबारी में मां-बेटी जख्मी