Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागी, जिसमें बहावलपुर भी शामिल है जो आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख अड्डा है। भारतीय सेना ने रात 1:44 बजे जारी एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए। सेना ने कहा, “थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।”
इसने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई “सधी हुई, नपी-तुली और गैर-उकसावे वाली” रही है। भारतीय सेना ने कहा, “किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने टारगेट के चयन और हमले के तरीके में काफी संयम दिखाया है।” पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद भारत की ये कार्रवाई सामने आई है, जिससे भारत और विदेशों में काफी गुस्सा था।
OPERATION SINDOOR:
INDIAN ARMED FORCES CARRIED OUT PRECISION STRIKE AT TERRORIST CAMPS
➡️The Indian Armed Forces launched ‘OPERATION SINDOOR’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have… pic.twitter.com/BNaC0qg9pT
— PIB India (@PIB_India) May 7, 2025
सेना ने बयान में कहा, “ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।” इसमें कहा गया, “हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।” मामले के जानकार लोगों ने बताया कि भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी अभियान पर करीबी नजर रख रहे हैं।
29 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब के तरीके, टारगेट और समय पर फैसला लेने के लिए “पूरी स्वतंत्रता” दी थी। पीएम मोदी ने “आतंकवाद को करारा झटका” देने के संकल्प पर भी जोर दिया था।