Haryana: ज्यादा गर्मी और कम कीमत मिलने से परेशान हैं मेवात के किसान

Haryana: हरियाणा के मेवात क्षेत्र में ज्यादा गर्मी की वजह से करेले और लौकी की फसल को काफी नुकसान हो रहा है। वैसे किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ तो पैदावार में नुकसान हो रहा है दूसरी तरफ मंडी में रेट भी अच्छे नहीं मिल पा रहे हैं।

कई किसानों का कहना है कि अनियमित बिजली आपूर्ति की वजह से फसल पर बुरा असर पड़ा है क्योंकि समय से सिंचाई नहीं हो पाई। फसल में नुकसान की आशंका को देखते हुए किसान भरपाई के लिए सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। उन्हें डर है कि जिस तरह से तापमान लगातार बढ़ रहा है उसका असर दूसरी फसलों पर भी पड़ सकता है।

किसान मोहम्मद दिलशाद ने कहा, “मैंने दो एकड़ में करेला बोया है और उसमें ऐसा समझो कि दो एकड़ में आधा एकड़ ही बचा है सारा वो बीमारी की वजह से, कुछ पानी की वजह से खत्म हो गया था। हम दिल्ली आजादपुर ले जाते हैं यहां से माल और वहां बेचते हैं सर, वह रेट भी नहीं है

किसान मोहम्मद आबिद ने कहा, “लाइट ने बड़ी दिक्कत की है इस बार। मतलब थोड़ी दो चार दिन लाइट आवे तो मतलब दो चार दिन काट ले। फिर लाइट के लिए, धूप के तापमान की वजह से बाड़ी बिल्कुल सूख गई है। इस बार लॉस बहुत ज्यादा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *